क्रिकेट की खुमारी में थे घरवाले चोरों ने उड़ा दिये कैश और गहने
पटना : पाटलिपुत्रा इलाके के केसरी नगर में अगल-बगल मौजूद दो मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद तथा उनके पड़ाेसी व्यवसायी अमित कुमार के मकानों को खंगाल दिया. चोर मकान के पिछले हिस्से में गये और दोनों की खिड़कियां के ग्रिल को तोड़कर अंदर […]
पटना : पाटलिपुत्रा इलाके के केसरी नगर में अगल-बगल मौजूद दो मकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र प्रसाद तथा उनके पड़ाेसी व्यवसायी अमित कुमार के मकानों को खंगाल दिया. चोर मकान के पिछले हिस्से में गये और दोनों की खिड़कियां के ग्रिल को तोड़कर अंदर घुस गये. कमरे में रखी अलमारी का लाॅकर तोड़कर नगदी व गहने गायब कर दिये. सोमवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर पाटलिपुत्रा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की.
दरअसल इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद मकान के ग्राउंड फ्लोर पर तीन कमरे मौजूद हैं. रविवार की रात सुरेंद्र प्रसाद अपनी बेटी को मगध एक्सप्रेस में बैठाने गये थे. वापस लौटे, तो वह क्रिकेट मैच देखे, इसके बाद एक कमरे में उनका बेटा सोने चला गया.
दूसरे कमरे में सुरेंद्र साेने चले गये. तीसरे कमरे में कोई नहीं था. देर रात चाेरों ने उसी कमरे का ग्रिल काटा, जिसमें कोई नहीं था. चोर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ कर पांच हजार नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े चुरा ले गये. इंजीनियर की पत्नी नीलम देवी का कहना है कि घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. उसी के लिए गहने रखे हुए थे. नीलम देवी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पड़ोसी के घर से भी ले गये गहने व नगदी : केसरी नगर में इंजीनियर सुरेंद्र प्रसाद के पड़ोस में रहनेवाले व्यवसायी अमित कुमार मसौढ़ी के रहनेवाले हैं. वह पटना में व्यवसाय करते हैं.
वह भी अपने परिवार के साथ रात में क्रिकेट मैच देखे और एक ही कमरे में सोने चले गये थे. दूसरा कमरा खाली था. इस दौरान चोर खाली कमरे की खिड़की में लगे ग्रिल को काट दिया. इसके बाद उस कमरे में घुसकर पांच हजार नगदी व सामान चुरा लिया.
दानापुर : रविवार देर रात चोरों ने गोला रोड के बैंक कॉलोनी मोड़ स्थित शुभम मार्केट में हरिओम स्टोर व फैशन हब दुकान के सीलिंग काट कर 1.20 लाख नकद समेत साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. लाल कोठी निवासी रजत वर्मा ने बताया कि चोर 95 हजार नकद, 50 हजार का गिफ्ट आइटम, 25 हजार का सामान ले गये. सीसीटीवी में एक चोर का फोटो है. फैशन हब के उमाशंकर ने बताया कि 25 हजार नकद व 10 हजार के कपड़े की चोरी हुई.
