बाइकर्स ने छात्र को उठाया, 20 हजार रुपये लेकर छोड़ा
पटना : पत्रकार नगर थाने के सचिवालय कॉलोनी विद्यापुरी में लफंगे बाइकर्स ने पटना सेंट्रल स्कूल के नौंवी के छात्र दिव्यांशु को सरेशाम उठा लिया और फिर परिजनों से 20 हजार की फिरौती मांगी. छात्र के साथ मारपीट की गयी़ परिजनों ने जब राशि सौंप दी, तो उसे छोड़ दिया. परिजनों ने देखा तो एक […]
पटना : पत्रकार नगर थाने के सचिवालय कॉलोनी विद्यापुरी में लफंगे बाइकर्स ने पटना सेंट्रल स्कूल के नौंवी के छात्र दिव्यांशु को सरेशाम उठा लिया और फिर परिजनों से 20 हजार की फिरौती मांगी. छात्र के साथ मारपीट की गयी़ परिजनों ने जब राशि सौंप दी, तो उसे छोड़ दिया. परिजनों ने देखा तो एक बाइक सवार युवक हनी सिंह को पकड़ लिया.
उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी और फिर पत्रकार नगर पुलिस को सौंप दिया गया. छात्र के अनुसार उसे जगनपुरा में ले जा कर हनी व उसके साथियों ने मारपीट की थी. बताया जाता है कि हनी सिंह भी पहले दिव्यांशु के साथ पटना सेंट्रल स्कूल में पढ़ता था, लेकिन उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. लेकिन दोनों के बीच जान-पहचान थी.
संभवत: किसी मामले को लेकर दिव्यांशु को हनी व उसके साथियों ने रविवार को उसके घर से बाहर बुलाया और जबरन ले कर चले गये. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि एक युवक को पकड़ा गया है और उसकी बाइक भी बरामद कर ली गयी है.
