डिजिटल इंडिया की राह आसान करें सीएम : प्रेम

पटना़ : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया से ग्राम पंचायतों की आसान पहुंच पूरी दुनिया तक हाइस्पीड इंटरनेट के द्वारा हो जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महत्वाकांक्षी योजना के बिहार में क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को लोकहित में दूर करें. बिहार की पंचायतों को डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 7:55 AM
पटना़ : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि ‘डिजिटल इंडिया से ग्राम पंचायतों की आसान पहुंच पूरी दुनिया तक हाइस्पीड इंटरनेट के द्वारा हो जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस महत्वाकांक्षी योजना के बिहार में क्रियान्वयन में आ रही दिक्कतों को लोकहित में दूर करें.
बिहार की पंचायतों को डिजिटल हब बनाने के वास्ते सभी पंचायतों तक हाइस्पीड इन्फाॅर्मेशन हाइवे बनाने के लिए फाइबर ऑप्टिकल बिछाया जाना है. लेकिन, बिजली की कमी होने की वजह से सोलर पैनल पर निर्भरता बढ़ रही है. ग्राम पंचायत भवनों की स्थिति भी जर्जर है. आधारभूत संरचनाओं की कमी की वजह से डिजिटल इंडिया परियोजना बिहार में समय से पूरा नहीं हो पा रहा है.