कमलदह जैन मंदिर में लगेगी महावीर की 72 फुट ऊंची प्रतिमा

गुलजारबाग स्थित कमलदह जैन श्वेतांबर मंदिर परिसर के पुनर्विकास के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे होगा.

By KUMAR PRABHAT | December 4, 2025 1:12 AM

पटना.

गुलजारबाग स्थित कमलदह जैन श्वेतांबर मंदिर परिसर के पुनर्विकास के लिए भूमि पूजन शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे होगा. यह चंद्रगुप्त मौर्य काल से जैन अनुयायियों की आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है. परियोजना से जुड़े मुंबई स्थित मणिलक्ष्मी तीर्थ के अध्यक्ष दिनेश भाई शाह ने बताया कि भगवान महावीर को 72 वर्ष की आयु में मोक्ष प्राप्त हुआ था, इसलिए यहां 72 फुट ऊंची भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. परिसर में एक विशाल जैन मंदिर, धर्मशाला, भोजनशाला, जैन संग्रहालय और कमल सरोवर का भी निर्माण प्रस्तावित है. ट्रस्ट के अध्यक्ष रंजन जैन वैध के अनुसार लगभग सात एकड़ में फैले क्षेत्र को श्री स्थूलीभद्र सुदर्शन जैन श्वेतांबर मणिलक्ष्मी तीर्थ के रूप में विकसित किया जायेगा. सूरज नवलखा और पंकज कोठरी ने बताया कि जैन धर्म की प्रथम सभा भी यहीं हुई थी, जिसकी अध्यक्षता आचार्य स्थूलीभद्र स्वामी ने की थी. भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन उपस्थित रहेंगे.

इधर कमलदह जैन तीर्थ की भूमि बचाने को प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग :

कमलदह जैन तीर्थ (मौजा रानीपुर) की पांच एकड़ चार डिसमिल सार्वजनिक धार्मिक न्यास भूमि पर कथित अवैध निर्माण और तालाब भराई के खिलाफ जैन समाज ने बुधवार को सीओ, दीदारगंज को प्रार्थना पत्र सौंपा. समाज ने बताया कि यह भूमि सेठ सुदर्शन स्वामी और आचार्य स्थूलीभद्र जी महाराज के नाम खतियान में दर्ज सामूहिक धार्मिक न्यास संपत्ति है, जिस पर श्वेतांबर ट्रस्ट द्वारा बिना अनुमति नींव निर्माण किया जा रहा है. साथ ही समीप स्थित तालाब को मिट्टी से भरना पर्यावरण संरक्षण अधिनियम और जलाशय नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है