पटना स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में 4 अपराधी गिरफ्तार

पटना : पटना में हुए स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल चार आरोपियों को धर दबोचा है. बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने कहा कि पटना के राजापुर पुल के पास हुये इस हत्याकांड में शामिल चारों अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2016 9:09 PM

पटना : पटना में हुए स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या में शामिल चार आरोपियों को धर दबोचा है. बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय सुनील कुमार ने कहा कि पटना के राजापुर पुल के पास हुये इस हत्याकांड में शामिल चारों अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि इन आरोपियों का स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलवाया जायेगा. एडीजी मुख्यालय के मुताबिक स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त दुर्गेश शर्मा भी पुलिस की रडार पर है और उसे भी जल्द गिरफ्त में लिया जायेगा.

हत्याकांड में शामिल जो मुख्य अपराधी है मुनचुन उसने पुलिस के समक्ष अात्मसमर्पण किया है वहीं पुलिस उससे पूछताछ कर उसके बताने और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि अभी भी मुख्य अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस का मानना है कि स्वर्ण व्यवसायी के परिजनों ने पुलिस को रंगदारी मांगने की बात को नहीं बताया था. एडीजी ने मीडिया को जानकारी दी कि अररिया में हुये थाना प्रभारी प्रवीण कुमार हत्याकांड में शामिल अपराधी मुन्ना दास और शशि महतो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसपर 40 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं.