लालू प्रसाद पर आठ जगहों पर होगी फूलों की वर्षा

पटना : राजद 17 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहा है. युवा राजद ने तय किया है कि अधिवेशन के दिन युवा राजद लालू प्रसाद के अावास 10 सर्कुलर रोड से एसके मेमोरियल हाल तक आठ जगहों परराजदसुप्रीमो पर फूल का वर्षा करेगा. वहीं राजद के सभी जिलाध्यक्ष अधिवेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 12:42 PM

पटना : राजद 17 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रहा है. युवा राजद ने तय किया है कि अधिवेशन के दिन युवा राजद लालू प्रसाद के अावास 10 सर्कुलर रोड से एसके मेमोरियल हाल तक आठ जगहों परराजदसुप्रीमो पर फूल का वर्षा करेगा. वहीं राजद के सभी जिलाध्यक्ष अधिवेशन में जाने के रास्ते के रास्ते में सभी मोड़ पर लालू प्रसाद पर गुलाब की पंखुरियों की वर्षा करेंगे.

यह निर्णय अधिवेशन की तैयारी के लिए बुधवार को हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि युवा राजद 17 जनवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का 25 बुलेट मोटरसाइकिल से एसके मेमोरियल हॉल तक पायलेटिंग किया जायेगा. झंडोतोलन के दौरान युवा राजद के 30 कार्यकर्ता उन्हें सलामी देगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि युवा राजद तथा छात्र राजद के नेता पूरी तरह से अनुशासन में रहेंगे. पायलेटिंग के समय बुलेट चालक कतारबद्ध होकर परिवहन नियम का पालन सुनिश्चित करेंगे.

पटना जिला अध्यक्ष ललित भवन के पास, भोजपुर जिलाध्यक्ष हड़ताली मोड़ के पास, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष आयकर गोलंबर के पास, पटना महानगर अध्यक्ष डाकबंगला चौराहा, खगड़िया जिलाध्यक्ष रेडियो स्टेशन मोड़ के पास, दरभंगा जिलाध्यक्ष जेपी गोलंबर के पास, बेगूसराय जिलाध्यक्ष चिल्ड्रेन के पास एवं वैशाली जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के मुख्य द्वार पर गुलाब के पंखुड़ी से पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे.