पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोभटकी लड़कियों व महिलाओं को पहुंचाये घरमेडिकल बोर्ड करेगा उम्र का सत्यापन, खेलकूद व पढ़ाई में बनाये बेहतर भवन की मरम्मत व रंग रोगन का आदेश जिलाधिकारी ने किया महिला सुधार गृह व बाल सुधार गृह का निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. भटकी लड़कियों व महिलाओं के परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 10:07 PM

पटना सिटी की खबरें दो पटना सिटी की खबरें दोभटकी लड़कियों व महिलाओं को पहुंचाये घरमेडिकल बोर्ड करेगा उम्र का सत्यापन, खेलकूद व पढ़ाई में बनाये बेहतर भवन की मरम्मत व रंग रोगन का आदेश जिलाधिकारी ने किया महिला सुधार गृह व बाल सुधार गृह का निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. भटकी लड़कियों व महिलाओं के परिवार का पता चल गया है, तो बाल संरक्षण पदाधिकारी व पुलिस की सहायता से ऐसे लोगों को उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था करे, संवासिनों के पढ़ाई कराये, कुछ इसी तरह का निर्देश बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने दिया. जिलाधिकारी गायघाट स्थित राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह व निशांत गृह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दरम्यान निशांत गृह में रहने वाले बच्चियों को नियमित विद्यालय भेजने, पुस्तके उपलब्ध कराने समेत अन्य व्यवस्था का निर्देश दिया. साथ ही भवन निर्माण विभाग के अभियंता को गृह के गेट का मरम्मत कराने, परिसर को रंग रोगन करने समेत व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया. निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ एसडीओ योगेंद्र सिंह, अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर व अधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी को गृह की अधीक्षिका संगीता प्रसाद व निशांत गृह की डेजी कुमारी ने भी वहां की स्थिति से अवगत कराया. महिला सुधार गृह में 209 व निशांत गृह में 82 लोग रह रहे है. उम्र्र्र्र का होगा सत्यापन बाल सुधार गृह में निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर उम्र का सत्यापन कराया जायेगा, अधिक उम्र के बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जायेगा. साथ ही मुलाकातियों के लिए बाहर में कमरा निर्माण कराने का भी आदेश दिया. ताकि परिजन बाहर में आकर मिल सके. निरीक्षण के दरम्यान सुधार गृह में रह रहे बाल बंदियों से मिलते हुए जिलाधिकारी ने वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना.जिलाधिकारी ने सुधार गृह अधीक्षक को बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता कराने, ज्ञान की पुस्तकें पढ़ाने के लिए उपलब्ध कराने के साथ अन्य तरह की सुविधाओं को देने का भी आदेश दिया. सुधार गृह में 81 बाल बंदी है. गंगा पथ वे का शुरू करे निर्माण, सड़कों की स्थिति को करे दुरूस्त अतिथिशाला का निर्माण पूरा करे प्रतिनिधिपटना सिटी. गंगा पथ वे निर्माण कार्य में लगे कंपनी को पटना सिटी में भी निर्माण कार्य आरंभ करने का आदेश बुधवार को जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने दिया. ताकि शताब्दी गुरुपर्व में पटना घाट व कंगन घाट गुरुद्वारा के पास जोड़ा जा सके. जिलाधिकारी बुधवार को शताब्दी गुरुपर्व को लेकर होने वाले कार्य का जायजा लेने आये थे. जिलाधिकारी के साथ एसडीओ योगेंद्र सिंह व विभाग के अधिकारी थे. निरीक्षण के लिए सबसे पहले खानकाह मुनएमिया मीतन घाट दरगाह शरीफ पहुंचे जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा बनाये जा रहे महिला व पुरूष अतिथिगृह के निर्माण काय में तेजी लाने का आदेश दिया. साथ ही गंगा पथ वे के निर्माण में आ रही जमीन के मामले में भी खानकाह के सज्जादननशीन सैयद शाह शमीमउद्दीन मुनएमी से विचार-विमर्श किया. इसके बाद कंगन घाट गुरुद्वारा पहुंचे, जहां पर प्रबंधक कमेटी द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य को देखा, साथ ही गंगा पथ वे के निर्माण आरंभ करने का आदेश दिया. जिलाधिकारी ने इस दौरान प्रबंधक कमेटी के पदधारकों के साथ 349 वें गुरुपर्व के लिए की गयी प्रशासनिक तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया. यहां से जिलाधिकारी पटना घाट स्टेशन पहुंचे, जहां पर रेलवे द्वारा कराये जा रहे कार्य को देखा, यहां से गुरु के बाग गुरुद्वारा पहुंचे, वहां निरीक्षण के दरम्यान प्रस्तावित सड़क व नाला निर्माण कार्य में गति लाने का आदेश पथ निर्माण विभाग को दिया. फिर वहां से शताब्दी गुरुपर्व में बाइपास थाना के समीप चयनित की गयी पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. फिर गुरु गोविंद सिंह पथ पहुंचे और वहां पर निर्माणाधीन चौकशिकारपुर उपरि सेतु का निर्माण कार्य में गति लाने का आदेश दिया. निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि शताब्दी गुरुपर्व से पहले विकास योजनाओं को मूर्त रूप दे दिया जायेगा. सड़कों पर बह रहा नाला का पानीप्रतिनिधिपटना सिटी. सड़कों पर नाला का पानी बहने से संगत को परेशानी हो रही है. यह स्थिति है बाड़े की गली से काली स्थान मंगल तालाब जाने वाले मार्ग का. बजबजाते नाले का पानी सड़कों पर आने की स्थिति में हालात नारकीय हो गये है. हालांकि मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि दो पालियों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. तंग गली होने से नाला उड़ाही में दिक्कत होती है, गुरुवार को अभियान चला नाला उड़ाही कराया जायेगा. राशन नहीं मिलने पर प्रदर्शन प्रतिनिधिपटना सिटी. वार्ड संख्या 68 में जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन व केरोसिन नहीं मिलने से नाराज लोगों ने बुधवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया. बाहरी बेगमपुर के समीप में लाली प्रसाद,सुनीता देवी व राकेश कुमार समेत अन्य लोगों का कहना था कि जन वितरण प्रणाली दुकान में बीते दो माह से राशन व करोसिन नहीं दिया जा रहा है. कभी राशन मिलता था, तो भी कम दिया जाता था. जबकि नियमानुकूल राशन कार्ड में अंकित यूनिट के हिसाव से राशन मुहैया कराना है. लेकिन दुकानदार राशन कटौती कर राशन देता था, वो भी दो माह से बंद पड़ा है. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने इसके खिलाफ उच्चािाकारियों से शिकायत करने की बात कही है. आक्रोशित लोगों ने मौखिक रूप से एसडीओ योगेंद्र सिंह से शिकायत की है. एसडीओ ने मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की बात कही है. दबाव में सरकते रहे सेतु व एनएच पर वाहनप्रतिनिधिपटना सिटी. महात्मा गांधी सेतु व एनएच वाहनों के दबाब में रफ्तार टूटने का सिलसिला बुधवार को दिखा. सुबह से ही वाहनों का दबाब कायम रहने से रूक-रूक कर जाम की स्थिति भी बन रही थी.सेतु पर छोटे वाहनों का दबाब अधिक बढ़ गया है. जिस कारण माल वाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकालने का काम किया जाता है. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. क्योंकि माल वाहक वाहनों व ट्रकों को कतार में खड़ा किया जाता है. थोड़ी राहत मिलने पर माल वाहनों को छोड़ा जाता है. इस व्यवस्था से भी जाम की समस्या बनी है. जाम की यह समस्या सेतु पर वनवे परिचालन स्थल पाया संख्या 36 से 46 के बीच में बनी थी, जो बढ़ते हुए जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गयी थी. वाहनों के दवाब रहने, बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से बीच-बीच में समस्या गंभीर भी हो जाती थी. खास तौर पर सुबह आठ बजे से 11 बजे तक सेतु पर वाहनों के रेंगने का सिलसिला कायम था. इधर सेतु के जाम का असर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी दिख रहा था. यहां भी रूक-रूक कर जाम लगने का सिलसिला पटना-मसौढ़ी मोड़ से आगे तक जीरो माइल के बीच में बना था. जो बढ़ते हुए पश्चिम में नंदलाल छपरा तक पहंुच गया था. इतना ही नहीं पुरानी बाइपास रोड मं भी जाम की स्थिति कायम थी. जाम में फंसे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि जाम से निपटने के लिए यातायात पुलिस, सेतु व एनएच पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ आलमगंज, बाइपास, अगमकुआं थाना की गश्ती दल भी लगी थी. पान खाये मिले गुरु जी, जुर्माना का आदेश सीडीपीओ व कृषि पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण एसडीओ ने किया फतुहा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण प्रतिनिधिपटना सिटी. प्रखंड कार्यालय फतुहा के परिसर में संचालित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक पान खाये मिले, दरअसल बुधवार को दोपहर तीन बजे के आसपास में निरीक्षण को पहुंचे एसडीओ योगेंद्र सिंह ने देखा कि गुरु जी पान खाये हुए है, उनके पाकेट की तलाशी ली गयी, तो उसमें भी पान का पैकेट बना था, मामले को गंभीर मानते हुए एसडीओ ने साथ रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी को जुर्माना लगाने का आदेश दिया. एसडीओ ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा था, 40 बच्चों की उपस्थिति कम थी. कुछ ऐसी ही स्थिति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की भी थी. पान खाने के कारण उनसे भी कारण पृृच्छा किया गया. एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्र्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी गायब मिले. कृषि कार्यालय में तो ताला बंद था. दोनों अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एसडीओ ने अस्पताल का भी निरीक्षण कर प्रसव व दवाओं की स्थिति को जाना, साथ ही नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश दिया.