बिहार : 10 रुपया भाड़ा कम मिला, तो मां-बेटी को ऑटो से बाहर फेंका

पटना:राजधानीस्थित कोतवाली थाने के बुद्धमार्ग में एक टेंपो चालक ने पूरा भाड़ा नहीं मिलने के कारण महिला व उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की और उन्हें टेंपो से खींच कर बाहर कर दिया और उनका सामान छीन कर सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद काफी लोग जुट गये और टेंपो चालक को पकड़ लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 12:47 PM

पटना:राजधानीस्थित कोतवाली थाने के बुद्धमार्ग में एक टेंपो चालक ने पूरा भाड़ा नहीं मिलने के कारण महिला व उनकी बेटी के साथ बदतमीजी की और उन्हें टेंपो से खींच कर बाहर कर दिया और उनका सामान छीन कर सड़क पर फेंक दिया. घटना के बाद काफी लोग जुट गये और टेंपो चालक को पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पिटाई भी की. हालांकि उसके अन्य साथी आ गये और बीच-बचाव कर टेंपो चालक को वहां से निकाल कर ले गये.

मामले की शिकायत मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने टेंपो चालक के एक साथी को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि मंदिरी की रहने वाली नैनावती देवी अपनी नाबालिग बेटी के साथ टेंपो से कुर्जी से पटना जंकशन की ओर आ रही थी. कुर्जी से पटना जंकशन आने का किराया तीस रुपया तय हुआ था. टेंपो चालक ने पटना जंकशन के बजाये उन्हें जब बुद्धमार्ग में ही रोका, तो महिला नैनावती देवी खफा हो गयी और उन्होंने तय किराया तीस रुपया के बजाये बीस रुपया दिया.

इस पर उनकी टेंपो चालक से बहस हो गयी और उन दोनों से चालक ने बदतमीजी की और खींच कर बाहर निकाल दिया और उनके सामान को फेंक दिया. जिसके कारण महिला व उनकी बेटी घायल हो गयी . इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की. टेंपो चालक को भगाने में सक्रिय रहे उसके एक मित्र को पुलिस ने पकड़ लिया है और टेंपो चालक की खोजबीन में छापेमारी की जा रही है.