क्या अनुष्का हां करेगी इस फल्मि के लिए

क्या अनुष्का हां करेगी इस फिल्म के लिएफिल्म निर्देशक कृष्णा वामसी की तेलुगू फिल्म रूद्राक्ष के लिए अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को संपर्क किया गया, फिलहाल इस पर अनुष्का की हामी बाकी है. फिल्म से एक सूत्र ने बताया, अनुष्का ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें पसंद आयी है. हालांकि, वर्तमान में वह बाहुबली 2 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2015 6:23 PM

क्या अनुष्का हां करेगी इस फिल्म के लिएफिल्म निर्देशक कृष्णा वामसी की तेलुगू फिल्म रूद्राक्ष के लिए अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी को संपर्क किया गया, फिलहाल इस पर अनुष्का की हामी बाकी है. फिल्म से एक सूत्र ने बताया, अनुष्का ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें पसंद आयी है. हालांकि, वर्तमान में वह बाहुबली 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. समय की कमी के चलते उन्होंने अभी तक इस परियोजना को मंजूरी नहीं दी है. दिल राजू द्वारा निर्मित फिल्म रूद्राक्ष में पांच हीरो और दो हिरोइन होंगी. सूत्र ने बताया कि फिल्म के मुख्य कलाकार ज्यादातर नये चेहरे होंगे और इस प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह फिल्म निर्देशक के कैरियर की सबसे महंगी फिल्म होगी.