चक्र से विरोधियों का खात्मा कर देंगे : लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि चक्र से विरोधियों को खत्म करेंगे. लालू मेड इन इंडिया के कलाकारों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मेड इन इंडिया के कलाकारों ने पेंटिंग किये बैलगाड़ी का चक्का, मधुबनी पेंटिंग से सजायागया रिक्शा और पेंटिंग किया लालटेनलालूको भेंट किया. ... […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि चक्र से विरोधियों को खत्म करेंगे. लालू मेड इन इंडिया के कलाकारों से मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मेड इन इंडिया के कलाकारों ने पेंटिंग किये बैलगाड़ी का चक्का, मधुबनी पेंटिंग से सजायागया रिक्शा और पेंटिंग किया लालटेनलालूको भेंट किया.
द इंडिया आर्ट इनवेस्टमेंट कंपनी से जुड़े मेड इन इंडिया के लगभग 20 कलाकारों ने लालू प्रसाद के साथ लगभग 45 मिनट तक मुलाकात की. कलाकरों के टीम की सदस्य स्मिता ने कहा किलालू ने हम कलाकारों को काफी सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि लोक कलाओं को बचाने की आवश्यकता है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही लोक कला और जनजातीय कला नष्ट होने से बचेगा. स्मिता ने बताया कि विभिन्न राज्यों से आये कलाकारों में महाराष्ट्र, राजस्थान, ओड़िसा, बिहार, आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों के कलाकार शामिल थे.
