गांधी सेतु जाम को लेकर अबतक 144 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पटना : बिहार विधानसभा में आज राज्य सरकार ने उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच लाइफ लाइन माने जाने वाले गंगा पर बने महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने को स्वीकारते हुए बताया कि गांधी सेतु पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 4672 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने के तौर पर 13.46 […]
पटना : बिहार विधानसभा में आज राज्य सरकार ने उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बीच लाइफ लाइन माने जाने वाले गंगा पर बने महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने को स्वीकारते हुए बताया कि गांधी सेतु पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 4672 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माने के तौर पर 13.46 लाख रुपये की वसूली की गयी है.
भाजपा विधायक विजय कुमार द्वारा पूछे गए एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि गत वर्ष अप्रैल महीने से महात्मा गांधी सेतु से दस और उससे अधिक चक्कों वाले ट्रकों काआवागमन प्रतिबंधित है. बिजेंद्र ने बताया कि कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले 144 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त पुल की जर्जर स्थिति होने के कारण राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड रहा है.बिजेंद्र ने कहा कि जापान की एक कंपनी द्वारा उक्त पुल की मरम्मत को लेकर सौंपी गयी विस्तृत रिपोर्ट को केंद्र द्वारा उसे अनुमति प्रदान की जाए ताकि काम शुरु हो सके.
बैंकों द्वारा पांच हजार की आबादी पर अपनी शाखाएं नहीं खोले जाने से जुडे एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को केंद्र और आरबीआई के समक्ष जोरदार ढंग से उठाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 527 बैंक शाखाएं खोले जाने के लक्ष्य के विरुद्ध प्रदेश में मात्र 166 शाखाएं खोली गयी हैं. सिद्दीकी ने कहा कि अगली राज्य बैंकर्स समिति की बैठक के दौरान प्रदेश सरकार इसको लेकर बैंकों पर दबाव बनाएगी.
