पटना : दुर्घटनाग्रस्त होने से बची राजधानी एक्सप्रेस

पटना : गुवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. गुवाहाटी से नयी दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस को रविवार मोकामा जंक्सन पर चार नंबर प्लेटफार्म से पार करना था. ट्रेन उसी प्लेटफार्म से पार करने वाली थी. ट्रेन के मोकामा जंक्सन पहुंचने पर राजधानी के चालक की नजर पटरी पर पड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 10:11 PM

पटना : गुवाहाटी-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रविवार को दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गयी. गुवाहाटी से नयी दिल्ली को जा रही राजधानी एक्सप्रेस को रविवार मोकामा जंक्सन पर चार नंबर प्लेटफार्म से पार करना था. ट्रेन उसी प्लेटफार्म से पार करने वाली थी. ट्रेन के मोकामा जंक्सन पहुंचने पर राजधानी के चालक की नजर पटरी पर पड़ी जिसमें दरार नजर आ रही थी. उसके बाद चालक ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया.

थोड़ी देर बाद रेलवे अधिकारियों को सूचित करने के बाद ट्रेन को दूसरी लाइन से नयी दिल्ली के लिए रवाना किया गया. प्रभात खबर के स्थानीय संवाददाता ने बताया कि मोकामा स्टेशन पर बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया. हालांकि इस मामले में अभी भी रेल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

12423 नंबर की यह राजधानी डिब्रूगढ़ टाउन से नयी दिल्ली को जाती है.