आज दिल्ली तक गूंजेगा मैं नीतीश कुमार…
नीतीश कुमार आज 5वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. समारोह भाजपा िवरोधी गोलबंदी का गवाह बनेगा. नीतीश ने बिहार जीत कर कई क्षत्रपों को उम्मीद जगायी है कि भाजपा अजेय नहीं है. शपथ अभी पटना में सीएम की है, पर इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी व असर कई पदों पर होगा.... पटना : […]
नीतीश कुमार आज 5वीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे. समारोह भाजपा िवरोधी गोलबंदी का गवाह बनेगा. नीतीश ने बिहार जीत कर कई क्षत्रपों को उम्मीद जगायी है कि भाजपा अजेय नहीं है. शपथ अभी पटना में सीएम की है, पर इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई देगी व असर कई पदों पर होगा.
पटना : ऐतिहासिक गांधी मैदान में शुक्रवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागंठबंधन की सरकार दो मंचों पर बैठे 170 मेहमानों के बीच शपथ ग्रहण करेगी. एक मंच पर जहां मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री बैठे होंगे, वहीं दूसरे मंच पर एक पूर्व प्रधानमंत्री, नौ मुख्यमंत्रियों, आठ पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत सभी वीवीआइपी लोग बैठेंगे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी सीएमवाले मंच पर रहेंगे. दोपहर दो बजे से राज्यपाल रामनाथ कोविंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे. जिला प्रशासन ने सारी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. गुरुवार को दिन भर कमिश्नर आनंद किशोर, डीएम डॉ प्रतिमा और एसएसपी विकास वैभव ने मैदान में मंच और वीआइपी दीर्घा की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश देते रहे.
मैदान में 15 हजार कुरसियों की व्यवस्था
मैदान में डी एरिया के बाद पहले रो में कुल तीन हजार कुरसियां लगायी जायेंगी. मंच के दाहिने ओर विधायक, विधान पार्षद और उनके परिजन, मंच के ठीक सामने मीडियाकर्मियों, मंच के बायीं ओर अति विशिष्ट, विशिष्ट नेताओं, ब्यूरोक्रेट्स और न्यायविद् बैठेंगे. दूसरे रो में पांच हजार कुरसियां लगी रहेंगी. इसके ठीक बाद तीसरे रो में पांच हजार कुरसियां होंगी. इसके साथ दो हजार कुरसियां रिजर्व में रहेंगी. ये वैसे लोगों के लिए हैं, जिनके लिए पास इश्यू किये गये हैं. आम लोगों को सभी गेट से प्रवेश नहीं मिल सकेगा. गेट नंबर पांच, छह, सात, आठ, नौ और 10 से आम लोग अंदर आ सकेंगे. ये सभी गेट सुबह 10 बजे आम लोगों के लिए खोल दिये जायेंगे. हर गेट की बगल में एक छोटा गेट भी रहेगा, जिससे भी अंदर आया जा सकेगा. यानी बड़े गेट के साथ छोटा गेट भी आम लोगों के लिए हैं. वहां पर पूरी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर आने की इजाजत मिल सकेगी.
सुबह से तैनात रहेंगे 100 मजिस्ट्रेट
सुबह से सौ मजिस्ट्रेट को एयरपोर्ट और जंकशन स्टेशन से लेकर गांधी मैदान रूट तक तैनात रहेंगे. जब तक शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न नहीं हो जाता है, तब तक वे व्यवस्था पर नजर बनाये रखेंगे. ये लगातार डीएम और एसएसपी के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे.
उद्योग भवन गेट से अंदर आयेंगी गाड़ियां
गांधी मैदान में गाड़ियों को पार्क करने के लिए आपको उद्योग भवन गेट का सहारा लेना पड़ेगा. उद्योग भवन के सामने के गेट से अदंर आ सकेंगे, जिससे पार्किंग एरिया में प्रवेश मिलेगा. यहां पर 1500 गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. यहां पर गाड़ियों को पार्क कर समारोह स्थल की ओर जाना पड़ेगा.
कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा कि
शपथ ग्रहण की सभी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वीवीआइपी गेेट नंबर एक से अंदर आयेंगे. एमएलए और एमलसी गेट नंबर 13 से और ब्यूरोक्रेट्स गेट नंबर चार से मैदान के अंदर प्रवेश करेंगे. इसके अलावा छह गेट आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे.
लालू के दोनों बेटे बनेंगे कैबिनेट मंत्री
शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार के साथ कुल 28 मंत्री शपथ लेंगे. गुरुवार की देर रात नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच इस पर अंतिम सहमति बनी. इसके बाद देर रात चयनित नामों को इसकी सूचना दी गयी. जदयू व राजद से 12-12 व कांग्रेस से चार मंत्री बनाये जायेंगे. कांग्रेस की सूची आने के बाद वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी और जदयू की ओर से चुनाव कैंपेन संभाल रहे प्रशांत किशोर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे. आपसी सहमति बनने के बाद दोनों सीएम आवास आये. फिर चयनित नामों को सूचना देने काे कहा गया. सूत्रों के अनुसार नीतीश सरकार में नंबर दो पर रहे विजय कुमार चौधरी को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जायेगा. मौजूदा स्पीकर उदय नारायण चौधरी को नयी जिम्मेवारी दी जा सकती है.
ऐसे तय हुए नाम
मंत्रियों के नाम तय करने में प्रशांत किशोर ने प्रमुख भूमिका निभायी. खुद लालू प्रसाद और नीतीश कुमार फोन पर नामों को लेकर चर्चा करते रहे. जिच कायम हुआ, तो प्रशांत किशाेर ने बीच का रास्ता निकाला. दिन में मंत्रियों की संभावित सूची लेकर प्रशांत किशोर ने लालू प्रसाद से चार बार मुलाकात की. देर रात करीब नौ बजे विजय कुमार चौधरी के साथ प्रशांत किशोर ने लालू से मुलाकात की और सूची पर अंतिम सहमति बन पायी. इसके बाद प्रशांत किशोर व विजय कुमार चौधरी सीएम आवास पहुंचे, जहां मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा दी गयी. इसके पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के संभावित मंत्रियों की सूची को अंतिम टच देकर इसकी जानकारी नीतीश कुमार को दे दी थी. जानकारी के मुताबिक मौजूदा मंत्रियों को दोबारा मौका देने पर उनके प्रदर्शन का आकलन किया गया है. नये कैबिनेट में सबसे अधिक राजद और यादव जाति के मंत्री होंगे. लालू प्रसाद के दोनों बेटे तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को भी कैबिनेट मंत्री बनाया जायेगा.
राजद के चार, जदयू के दो और कांग्रेस कोटे की एक सीट रहेगी खाली
राज्य सरकार में विधानसभा सदस्यों की संख्या के हिसाब से सीएम के अतिरिक्त अधिकतम 35 मंत्री बनाये जा सकते हैं. फिलहाल 28 मंत्री बनाये जाने के बाद सात पद खाली रह जायेंगे. बाद में कैबिनेट का विस्तार किया जायेगा. मंत्रियों के चयन में पांच विधायकों पर एक मंत्री का फाॅर्मूला अपना गया. इस हिसाब से जदयू के 71 विधायकों में मंत्रियों की संख्या 14 होती है. 12 मंत्री बनाये जाने के बाद इसके कोटे के दो मंत्रियों के पद खाली रह जायेंगे. इसी प्रकार 80 विधायकों वाले राजद के भी 12 मंत्री बनाये जायेंगे. इसके कोटे के चार मंत्रियों के पद खाली रहेंगे. कांग्रेस को 27 विधायकों के एवज में मंत्री के पांच पद मिलेंगे. इनमें चार शुक्रवार को मंत्री बनाये जायेंगे और एक पद को कैबिनेट विस्तार में भरा जायेगा.
संभवित मंत्रियों को भीड़ लगाने से रोका गया
सूत्र बताते हैं कि शपथ के पहले मंत्री बनाये जानेवाले विधायकों को मीडिया से बात नहीं करने की हिदायत दी गयी है. इसके कारण संभावित मंत्री भी शुक्रवार को शपथग्रहण में शामिल होने को लेकर देर रात तक मुंह खोलने से बचते रहे. राजद कोटे से मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले विधायकों को लालू प्रसाद के आवास पर मिलने से भी मना कर दिया गया. इसके कारण पूरे दिन लालू प्रसाद के आवास पर पार्टी विधायकों का जहां आवाजाही नहीं हुई. वहीं, पार्टी के कोई बड़ा नेता भी 10 सर्कुलर रोड पर नहीं देखे गये. मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद शाम सात बजे कुछ लोगों से मिले.
शपथग्रहण के बाद सीएम आवास में हाइ टी
शपथ के तत्काल बाद मुख्यमंत्री के आवास 1, अणे मार्ग पर मेहमानों के सम्मान में हाइ टी का आयोजन किया गया है. नीतीश कुमार ने इसकी व्यवस्था को लेकर गुरुवार को 1, अणे मार्ग का जायजा लिया. हाइ टी में मुख्यमंत्री, सरकार के सभी नवनियुक्त मंत्री और कांग्रेस उपाध्यक्ष समेत राज्य के बाहर से आये सभी मंत्री शामिल होंगे.
