6.68 लाख आवास स्वीकृत, 1.11 लाख को मिली मकान की चाबी
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 लाख 68 हजार आवासों की स्वीकृति दी.
संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 लाख 68 हजार आवासों की स्वीकृति दी. एक लाख 11 हजार 124 पूर्ण आवास की चाबी लाभुकों को सौंपी. वहीं, जीविका के तहत दो लाख एक हजार 956 समूहों को भी सीधे उनके खातों में 930 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये. मंत्री ने बताया कि आवास निर्माण के लिए जिन गरीबों के पास भूमि नहीं है, उन्हें सरकार पांच डिसमिल सरकारी जमीन देगी. सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर एक लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे. संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधुबनी के झंझारपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 6 लाख 68 हजार आवासों की स्वीकृति दी. एक लाख 11 हजार 124 पूर्ण आवास की चाबी लाभुकों को सौंपी. वहीं, जीविका के तहत दो लाख एक हजार 956 समूहों को भी सीधे उनके खातों में 930 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये. मंत्री ने बताया कि आवास निर्माण के लिए जिन गरीबों के पास भूमि नहीं है, उन्हें सरकार पांच डिसमिल सरकारी जमीन देगी. सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर एक लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
