सनी लियोन को मिला धर्मेंद का साथ

सनी लियोन को मिला धर्मेंद का साथबॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं. सनी की खुशी का कारण हैं बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र. सनी लियोन को इन दिनों धर्मेंद्र का साथ मिल गया है. सनी की ख्वाहिश थी कि वह बॉलीवुड में धर्मेंद्र के साथ फिल्म करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:29 PM

सनी लियोन को मिला धर्मेंद का साथबॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों काफी खुश नजर आ रही हैं. सनी की खुशी का कारण हैं बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र. सनी लियोन को इन दिनों धर्मेंद्र का साथ मिल गया है. सनी की ख्वाहिश थी कि वह बॉलीवुड में धर्मेंद्र के साथ फिल्म करें. अब उनकी ख्वाहिश पूरी हो गयी है. वह और धर्मेन्द्र साथ में एक फिल्म करने जा रहे हैं. उन्होंने टि्वट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने टि्वट कर बताया कि वह धर्मेंद्र के साथ काम करना चाहती थीं और वह गरम धरम के साथ काम कर रही है। साथ ही उन्होंने एक फोटो भी टि्वटर पर डाला है. इस फोटो में धर्मेंद्र और सनी लियोन साथ में दिख रही हैं. गौरतलब है कि सनी लियोन ने बॉलीवुड में फिल्म जिस्म 2 से कदम रखा था. इसके बाद सनी लियोन ने बॉलीवुड में कई फिल्में की. फिलहाल सनी अपनी आगामी फिल्म मस्तीजादे में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म मस्तीजादे एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. इसमें सनी के साथ तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.