मोदी और उनकी टीम, डिजीटली इलिट्रेट : लालू

पटना :भाजपानेताओंके इंटरनेट ज्ञान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलाहैं.लालू ने कहा कि पीएम मोदी व उनकी पूरी टीम इंटरनेट के मामले में अशिक्षित हैं. इसके साथ ही उन्होंनेकहाकि भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 9:25 PM

पटना :भाजपानेताओंके इंटरनेट ज्ञान को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलाहैं.लालू ने कहा कि पीएम मोदी व उनकी पूरी टीम इंटरनेट के मामले में अशिक्षित हैं. इसके साथ ही उन्होंनेकहाकि भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्किल डेवलपेंट मंत्री को खुद का स्किल डेवल्प करने की पहले जरुरत हैं.

गौर हो कि पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट ‘द डॉन’ परमहागंठबंधन के नेता एवंमुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनावी ऐड का स्क्रीनशॉट लेकर भाजपा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया परशेयरकियागया,बादमें यह स्क्रीनशॉटसोशल मीडियापर वायरलहो गया. भाजपा के वरिष्ठ नेताराजीवप्रताप रुडी और सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को इसको शेयर कियाथाऔर सवाल उठाया था, बिहार के सीएम आखिर किन वोटरों को लुभाने के लिए ये ऐड पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर दे रहे हैं? हालांकि बाद में केंद्रीय मंत्री रूडी को अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा. लेकिन इन सबके बीच कुछ यूजर्स ने वो स्क्रीन शॉट्स शेयर कर दिए जिनमें पाकिस्तानी वेबसाइट परभाजपा का भी चुनावी ऐड दिख रहा है. रूडी के साथ ही सुशील मोदी ने भी ऐसा ही ट्वीट किया. बाद में उन्हें भी टि्वटर यूजर्स ने आड़े हाथों लिया.