परची वितरण का ऑब्जर्वर ने लिया जायजा

पटना़ : दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर और पाटलिपुत्र मुहल्ले के दर्जनों घरों में चुनाव अायोग के अाॅब्जर्वर ने कुछ इसी अंदाज में सवाल पूछा. उन्होंने मतदाताओं से पूछा कि क्या उन्हें वोटर स्लीप मिल गया है?... वोटर स्लीप वितरण का जायजा लेने के क्रम में आॅब्जर्वर द्विवेदी को मतदाताओं का जवाब नहीं में मिला, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 5:07 AM

पटना़ : दीघा विधानसभा क्षेत्र के राजीवनगर और पाटलिपुत्र मुहल्ले के दर्जनों घरों में चुनाव अायोग के अाॅब्जर्वर ने कुछ इसी अंदाज में सवाल पूछा. उन्होंने मतदाताओं से पूछा कि क्या उन्हें वोटर स्लीप मिल गया है?

वोटर स्लीप वितरण का जायजा लेने के क्रम में आॅब्जर्वर द्विवेदी को मतदाताओं का जवाब नहीं में मिला, वहां उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी को संबंधित बीएलओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश भी दिया. वोटर स्लीप बांटने के काम पर सेक्टर पदाधिकारी और आॅब्जर्वर नजर रख रहे हैं. बूथ लेवल अफसर यानी बीएलओ यह पर्ची पहुंचा रहे या नहीं, यह देखने के लिए दीघा विस क्षेत्र में 35 सदस्यीय पर्यवेक्षण टीम बनायी गयी है.