गांधी जयंती: बापू की हत्या के सवाल पर लालू ने साधा मोदी पर निशाना

पटना : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरएसएस व बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ट्वीट किया है और महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में चार सवाल पूछा है. इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 11:35 AM

पटना : महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरएसएस व बीजेपी पर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर ट्वीट किया है और महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में चार सवाल पूछा है. इन सवालों के माध्यम से राजद सुप्रीमो ने पूछा है कि बापू के हत्यारे नाथू राम गोडसे को कौन पूजता है.

लालू प्रसाद यादव ने अपने पहले ट्वीट में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि आज देश को उनके शांति, सिहष्णुता व अहिंसा के आदशरें के प्रति पुन: समिर्पत होने की जरूरत है.

इसके साथ ही अपने अगले ट्वीट में उन्होंने आरएसएस एवं बीजेपी पर निशाना साधते हुए चार सवाल पूछे है. इस ट्वीट के तीसरे सवाल में राजद सुप्रीमो ने कहा है कि बीजेपी को आज कौन चला है. इस सवाल का जवाब भी उन्होंने खुद देते हुए कहा है मोदी. इसके बाद अंत में उन्होंने पूछा है कि तो हत्यारा कौन है.