उपेंद्र कुशवाहा ने रालोसपा के अंतिम 4 उम्मीदवारों की सूची जारी की

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी के प्रधान महासचिव शिवराज सिंह ने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की. ज्ञात हो कि इससे पहले पार्टी ने 19 सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2015 8:40 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में रालोसपा ने अपने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी के प्रधान महासचिव शिवराज सिंह ने पार्टी के उम्मीदवारों की सूची शुक्रवार को जारी की. ज्ञात हो कि इससे पहले पार्टी ने 19 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने जिन अंतिम चार उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें ओबरा विधानसभा से चंद्रभूषण वर्मा,रोहतास के करहगर सीट से विरेंद्र कुशवाहा,डेहरी से रिंकू सोनी और बाजपट्टी विधानसभा से रेखा कुमारी को मौका दिया गया है.

पार्टी एनडीए के प्रमुख सहयोगी दलों में से एक है. उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मंत्री हैं और उनकी पार्टी को एनडीए गठबंधन में 23 सीटें मिली है.