उपेंद्र नाराज, बोले-अभी सूची जारी करना गंठबंधन धर्म के खिलाफ

नयी दिल्ली : भाजपा की सहयोगी रालोसपा ने भाजपा की सूची पर नाराजगी जतायी है.पार्टी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के वितरण को लेकर अब भी बातचीत चल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्ववाली पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 6:49 AM

नयी दिल्ली : भाजपा की सहयोगी रालोसपा ने भाजपा की सूची पर नाराजगी जतायी है.पार्टी ने कहा कि एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के वितरण को लेकर अब भी बातचीत चल रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्ववाली पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह घोषणा ‘गठबंधन धर्म’ के खिलाफ है.

पार्टी सूत्रों ने कहा कि वे इन 43 सीटों में से कुछ पर चुनाव लड़ना चाहते थे, जिनके लिए भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी के प्रवक्ता फजल इमाम ने चैनलों से बातचीत में कहा कि अभी बातचीत चल रही है.