चुनाव की तिथियों का नीतीश ने किया स्वागत, कहा लंबे समय से था इंतजार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा किये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि हमलोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था. नीतीश कुमार ने कहा कि वे कल ही इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे थे लेकिन नही हुआ. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2015 6:05 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आयोग द्वारा तिथियों की घोषणा किये जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि हमलोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था. नीतीश कुमार ने कहा कि वे कल ही इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे थे लेकिन नही हुआ. उन्होंने कहा कि कई चरणों में चुनाव के हम अभस्त हो गये है.

चुनाव की घोषणा के बाद सात सकरुलर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में चुनाव तो छह चरण में भी हुए है. सभी बूथों पर पर्याप्त मात्र में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग किये जाने को लेकर बिहार में कई चरणों में मतदान की जरुरत होती है. उन्होंने कहा कि वैसे कितने चरणों में चुनाव में हो यह पूरी तरह से चुनाव आयोग पर छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बार तो दिपावली के पहले ही चुनाव खत्म हो जायेगा. नीतीश कुमार ने कहा कि हालांकि चुनाव की तारीखों के बीच अंतर बहुत कम है. इस कारण चुनाव प्रचार में कठिनाई आयेगी.