मुसलमानों का वोट एनडीए को भी : राजद सांसद तसलीमुद्दीन

पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और अररिया के सांसद तसलीमुददीन ने महागंठबंधन पर सवाल उठा दिया है. सासंद तसलीमुददीन ने एक ओर कहा कि नीतीश कुमार डीएनए खराब है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मुसलमानों का वोट एनडीए को भी जा सकता है. बुजुर्ग नेता ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 6:07 AM
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता और अररिया के सांसद तसलीमुददीन ने महागंठबंधन पर सवाल उठा दिया है. सासंद तसलीमुददीन ने एक ओर कहा कि नीतीश कुमार डीएनए खराब है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में मुसलमानों का वोट एनडीए को भी जा सकता है.
बुजुर्ग नेता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को महागंठबंधन के लोग नहीं मनायेंगे तो रघुनाथ झा की तरह कई लोग सपा में चले जायेंगे. उन्होंने डीएनए के सवाल पर कहा कि किसी का डीएनए खराब है तो अच्छा कैसे होगा. तसलीमुददीन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक आदमी के डीएनए खराब होने की बात कही थी. अब यह लोग इसे पूरे बिहार से जोड़ रहे है.
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पादरी या ठेकेदार नहीं हैं. गौरतलब है कि राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा ने पार्टी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल होने की घोषणा की है.