बिहार : सियासी दंगल, लोग दे रहे हैं अपने DNA का सैंपल
पटना :जदयू ने विधानसभा चुनाव में डीएनए संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को मुद्दा बनाने की रणनीति तैयार कर ली है़ वह डीएनए पर दिये बयान की ‘शब्द वापसी’ के लिए पूरे बिहार में महाअभियान चला रही है. 50 लाख लोगों के हस्ताक्षर और डीएनए के सैंपल पूरे राज्य से एकत्रित किये जा रहे […]
पटना :जदयू ने विधानसभा चुनाव में डीएनए संबंधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को मुद्दा बनाने की रणनीति तैयार कर ली है़ वह डीएनए पर दिये बयान की ‘शब्द वापसी’ के लिए पूरे बिहार में महाअभियान चला रही है. 50 लाख लोगों के हस्ताक्षर और डीएनए के सैंपल पूरे राज्य से एकत्रित किये जा रहे हैं. पटना में भी लोग अपने बाल और नाखून के सैंपल दे रहे हैं जिसे एकत्रित करके प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा. इस अभियान की शुरुआत आज से पूरे बिहार में शुरू हो गयी है. इस मामले को लेकर आज जदयू सभी जिलों में ‘स्वाभिमान धरना’ दे रही है.
JDU supporters send hair and nail samples to the PM as part of their 'Shabd waapsi' campaign pic.twitter.com/Bu7jgF39RO
— ANI (@ANI) August 11, 2015
आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि हमलोग पीएम को डीएनए का सैंपल भेज रहे हैं. उन्हें इसकी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमलोग सोच रहे थे कि गया कि रैली में वह अपने शब्द वापस लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. यह प्रदर्शन उनके द्वारा कहे गये शब्द को वापस लेने के लिए है.
We are sending him (PM) the samples, he is free to get them tested: Bihar CM on 'Shabd waapsi' campaign pic.twitter.com/V73wPn6wd6
— ANI (@ANI) August 11, 2015
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि डीएनए पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वक्तव्य बिहार और बिहार के लोगों का अपमान है. लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है.मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएनए पर शब्द वापसी महाअभियान का पहला चरण 29 अगस्त को ‘स्वाभिमान रैली‘ के साथ पूरा होगा. सितंबर में अभियान के दूसरे चरण में कराये गये हस्ताक्षर और जुटाये गये डीएनए सैंपल को प्रधानमंत्री को भेजने के अभियान को बिहार के कोने-कोने में हर घर तक ले जायेंगे. साथ ही राज्य के चार से पांच क्षेत्रों में ‘स्वाभिमान रैलियां’ भी आयोजित की जायेंगी. डीएनए शब्द वापसी के लिए यह महाअभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शब्द वापस नहीं करते हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि डीएनए के अपने वक्तव्य को वापस ना लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हठधर्मिता और गया की रैली में बिहार को बीमारू व यहां के लोगों को दुर्भाग्यशाली बताना क्षोभनीय है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि हमारा यह विश्वास है कि बिहार और बिहार की जनता को अपमानित करने वालों को यहां की जनता माकूल जवाब देगी.
29 को लालू के साथ गांधी मैदान में स्वाभिमान रैली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद 29 अगस्त को एक मंच से बिहार विधानसभा को लेकर चुनावी बिगुल फूंकेंगे. पटना के गांधी मैदान में ‘स्वाभिमान रैली’ के जरिये महागंठबंधन के नेता भाजपा के सभी ‘परिवर्तन रैलियों का जवाब भी देंगे.
