जापानी कंपनी का प्रस्ताव : बरौनी में बिजलीघर लगायेगी जायका
पटना : जापान की कंपनी जायका ने बिहार में बिजली प्लांट लगाने के लिए दिलचस्पी दिखायी है. जायका ने बरौनी में 660 मेगावाट का एक प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. उसने इस संबंध में प्री फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है. मंगलवार को विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष कंपनी […]
पटना : जापान की कंपनी जायका ने बिहार में बिजली प्लांट लगाने के लिए दिलचस्पी दिखायी है. जायका ने बरौनी में 660 मेगावाट का एक प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है. उसने इस संबंध में प्री फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की है.
मंगलवार को विद्युत भवन में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव के समक्ष कंपनी ने इसका प्रेजेंटेशन दिया. जायका बिजली प्लांट लगाने के लिए खुद राशि लगायेगी. जायका के प्रतिनिधियों ने ऊर्जा मंत्री को अपनी इस प्रोजेक्ट के बारे विस्तृत जानकारियां दीं. जायका द्वारा इसकी फाइनल डीपीआर दिसंबर में जमा किये जाने की संभावना है. फाइनल डीपीआर जमा करने के बाद इस पर निर्णय लिया जायेगा.
660 मेगावाट का बिजली प्लांट स्थापित करने पर लगभग 5000 करोड़ की लागत आयेगी. ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि जायका ने इसका प्रेजेंटेशन दिया है. कंपनी द्वारा फिलहाल टेक्निकल पहलू को देखा गया है. इस मौके पर ऊर्जा सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार स्टेट पावर जेनरेशन कंपनी के एमडी मनीष कुमार वर्मा, साउथ बिहार पावर वितरण कंपनी के एमडी आर लक्ष्मणन, नॉर्थ बिहार पावर वितरण कंपनी के एमडी डी बालामुरुगन सहित वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
जानकारों के अनुसार बिजली प्लांट स्थापित करने के लिए सहमति मिल जाये ,तो चार से पांच साल में यह प्लांट तैयार होगा. बरौनी में जमीन अधिग्रहण करने की समस्या कम होगी. ज्ञात हो कि बरौनी में 110 मेगावाट की दो इकाई का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. इसके अलावा 250 मेगावाट की दो इकाई का निर्माण हो रहा है.
