आग लगने से 52 झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख, दस लाख से अधिक की क्षति
patna news: मसौढ़ी. शहर के तारेगना रेलवे गुमटी से पूरब रेलवे स्थित खाली पड़ी भूमि पर बने 52 झोंपड़ीनुमा घरों में बुधवार की शाम अचानक आग लग गयी.
मसौढ़ी. शहर के तारेगना रेलवे गुमटी से पूरब रेलवे स्थित खाली पड़ी भूमि पर बने 52 झोंपड़ीनुमा घरों में बुधवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते-देखते पूरा घर और उसमें रखा सामान राख हो गया. करीब पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इसमें दस लाख से अधिक संपत्ति के नुकसान होने की संभावना जतायी जा रही है. आशंका है कि खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी से आग लगी. बताया जाता है कि तारेगना रेलवे गुमटी से पूरब बखो जाति के लोग बसे हैं. शाम में अचानक आग लग गयी. अगलगी में लोगों का कपड़ा, खाने पीने का राशन, बर्तन, नकदी के अलावा एक टेंपों, गोदाम में रखी रूई, दर्जनों कुर्सी, टेबल समेत अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गये. इस दौरान आधा दर्जन गैस सिलिंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया था. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद रामकृपाल यादव की पहल पर फायरब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान आगलगी से स्टेशन रोड व तारेगना स्टेशन पर भी कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति व्याप्त हो गयी. इस बीच मोतिहारी से शादी कर बुधवार की शाम अपनी नवविवाहित पत्नी संग लौटे मो मिनहाज ने बताया कि आग लगने से शादी में मिले सभी सामान जल गये. मो पप्पू ने बताया कि उसकी टेंपो व बीस हजार रुपये जल गये. मो फरदीन अहमद की रूई की गोदाम में आग लगने से गोदाम की पूरी रूई जलकर नष्ट हो गयी. गौरतलब है कि करीब छह-सात साल पूर्व भी इस बस्ती में आग लगी थी और बस्तीवालों का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया था. नप ने की व्यवस्था : प्रभावित लोगों का आसियाना पूरी तरह जल गया और वे बेघर होने के साथ दाने दाने के मोहताज हो गये हैं. इधर नप ने उनके ठहरने की व्यवस्था सम्राट अशोक भवन में की है और उनके लिए वहां सामुदायिक किचन भी स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
