इस जीत से किसी को नहीं हो गलतफहमी : चौधरी

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि, जल संसाधन व सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणाम पर किसी को भी कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि चुनावी नतीजे हमलोगों की अपेक्षा के अनुरूप नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:01 AM

पटना : जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्य के कृषि, जल संसाधन व सूचना और जनसंपर्क विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विधान परिषद चुनाव के परिणाम पर किसी को भी कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिये. उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि चुनावी नतीजे हमलोगों की अपेक्षा के अनुरूप नहीं है. लेकिन, यह बात भी उतनी ही सही है कि इस चुनाव के नतीजे जनता के मूड को नहीं दर्शाते हैं. कारण इस चुनाव में जन प्रतिनिधि मतदाता होते हैं, जनता नहीं.

मंत्री ने कहा कि आम जनता के मूड का फैसला इसे नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि सरकार की लोकप्रियता का आकलन आम जनता की राय से ही की जा सकती है. सरकार की योजनाओं करा लाभ सीधे जनता को मिलता है. इससे सरकार की लोकप्रियता का अंदाजा भी
मिलता हे. लेकिन इस चुनाव में सरकार की लोकप्रियता कहीं से प्रभावित नहीं होती, कारण मतदाता आम जनता नहीं थी.
आपसी समन्वय की कमी हार की वजह : केसी त्यागी
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद के. सी. त्यागी ने कहा कि आपसी समन्वय की कमी की वजह से गंठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. विधान परिषद चुनाव में जो परिणाम आये हैं उस पर मंथन करने की जरुरत है. गंठबंधन के सभी दलों को हार की समीक्षा करनी होगी. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आया यह परिणाम हमारे लिए आइ ओपनिंग करने वाला है.
विप चुनाव आम चुनाव से अलग : संजय सिंह
पटना. जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को जश्न मनाने की जरुरत नहीं है. यह चुनाव आम चुनाव से बिल्कुल अलग होता है. ये त्रिस्तरीय पंचायती राज व शहरी निकाय के जन प्रतिनिधियों द्वारा किये गये वोट से तय होता है जो आम लोगों से अलग सोच रखते हैं. विधानसभा चुनाव पूरी तरह से आम लोगों द्वारा तय किया गया जनमत है.