डाक विभाग : ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन में भाग लेकर जीत सकते हैं 50 हजार रुपये

इस वर्ष पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘मेरे आदर्श को पत्र’ रखा गया है. प्रतियोगिता में छात्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय स्थानीय भाषा में हाथ से लिखे पत्र भेज सकते हैं.

By SUBODH KUMAR | December 20, 2025 5:58 PM

इस अभियान के लिए 31 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन

संवाददाता, पटना

डाक विभाग द्वारा विद्यार्थियों में पत्र लेखन की परंपरा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित ढाई आखर राष्ट्रीय पत्र लेखन अभियान 2025-26’ को लेकर छात्रों के लिए अच्छी खबर है. इस अभियान में भाग लेने के लिए 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष पत्र लेखन प्रतियोगिता का विषय ‘मेरे आदर्श को पत्र’ रखा गया है. प्रतियोगिता में छात्र हिंदी, अंग्रेजी या किसी भी भारतीय स्थानीय भाषा में हाथ से लिखे पत्र भेज सकते हैं. कंप्यूटर या टाइपराइटर से लिखे पत्र मान्य नहीं होंगे. प्रतियोगिता दो आयु वर्गों 18 वर्ष तक और 18 वर्ष से अधिक के लिए आयोजित की जा रही है. छात्र अंतर्देशीय पत्र या लिफाफे (ए4 आकार) में अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं. अंतर्देशीय पत्र की शब्द सीमा अधिकतम 500 शब्द, जबकि लिफाफे में भेजे गये पत्र के लिए अधिकतम 1000 शब्द निर्धारित हैं. सभी पत्र अपने राज्य के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल को संबोधित कर नजदीकी डाकघर के माध्यम से भेजे जा सकते हैं. प्रतियोगिता में छात्रों के लिए आकर्षक नकद पुरस्कार भी रखे गये हैं. राज्य स्तर पर प्रत्येक आयु वर्ग में प्रथम पुरस्कार 25,रुपये , द्वितीय 10 हजार रुपये और तृतीय 5 हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार, द्वितीय 25 हजार और तृतीय 10 हजार रुपये निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है