अलग-अलग वेश में घूम रहे हैवान, अधेड़ मिस्त्री ने चार साल की मासूम का किया बलात्कार, गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाने के यारपुर की रहने वाली चार साल के मासूम को पैसे का लालच देकर एक 45 वर्षीय सेंट्रिंग मिस्त्री रघुनंदन पासवान अपने साथ ले गया और दूसरी जगह लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलते ही मासूम के पिता ने रघुनंदन पासवान के संबंध में जानकारी ली और देर रात उसे पकड़ कर महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar | January 10, 2021 9:44 AM

गर्दनीबाग थाने के यारपुर की रहने वाली चार साल के मासूम को पैसे का लालच देकर एक 45 वर्षीय सेंट्रिंग मिस्त्री रघुनंदन पासवान अपने साथ ले गया और दूसरी जगह लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी मिलते ही मासूम के पिता ने रघुनंदन पासवान के संबंध में जानकारी ली और देर रात उसे पकड़ कर महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और मासूम की मां के बयान के आधार पर दुष्कर्म के साथ ही पाॅक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इसके साथ ही महिला थाना पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच भी करायी है, जहां दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुई है. रघुनंदन पासवान मूल रूप से मनेर के छितनावां का रहने वाला है.महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

मासूम के माता-पिता की लिट्टी-चोखा की दुकान है. यहां प्रतिदिन आरोपित रघुनंदन पासवान लिट्टी खाने के लिए आता था. इसके कारण बच्ची को वह पहचानता था और बच्ची भी उसे जानती थी. वह लिट्टी खाने के लिए शाम को आया और फिर इसी दौरान उसने मासूम को पैसा देने का लालच दिया. उसकी मां अपने काम में व्यस्त थी, इसलिए वह ध्यान नहीं दे पायी.

Also Read: अगर इन बातों का नहीं रखा ख्याल तो चेक क्लोनिंग गिरोह आपके बैंक खाते को भी कर सकते हैं खाली…

बच्ची दुकान से कुछ दूरी पर पहुंची और रघुनंदन उसे अपने साथ लेकर दुकान से कुछ दूरी पर स्थित अंधेरी पुल रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचा और घटना को अंजाम दिया. जब मासूम रोने लगी, तो उसे वहीं छोड़ कर भाग गया. मासूम वापस अपनी मां के पास लौटी तो काफी डरी-सहमी थी और रो रही थी. उसकी स्थिति को देख कर मां को मामले की जानकारी हो गयी. इसके बाद मासूम ने आरोपित रघुनंदन पासवान के संबंध में बता दिया, क्योंकि वह उसे पहले से जानती थी. इसके बाद मासूम के पिता ने रघुनंदन की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह करबिगहिया में रेलवे स्टेशन काउंटर के समीप सोया हुआ है. इसके बाद उसे पकड़ कर लाया और पुलिस के हवाले कर दिया.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version