एनएसएमसीएच मेडिकल कॉलेज की 50 सीटें बढ़ीं

अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को बड़ी सौगात मिली है. एमबीबीएस की 50 सीटें और बढ़ गयी हैं.

By MAHESH KUMAR | September 11, 2025 11:55 PM

बिहटा. अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को बड़ी सौगात मिली है. एमबीबीएस की 50 सीटें और बढ़ गयी हैं. अब यहां कुल 150 छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई का अवसर मिलेगा. कॉलेज के संस्थापक एमएम सिंह ने कहा कि सीट बढ़ने से स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी. सीटों में वृद्धि का सीधा मतलब है कि अधिक छात्र डॉक्टर बन सकेंगे और नीट परीक्षा देने वाले छात्रों को भी राहत मिलेगी. प्रबंध निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट कॉलेज में 770 बेड की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है. यहां कम दर में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. वहीं प्राचार्य प्रो डॉ अशोक शरण ने कहा कि सीट की बढ़ोतरी से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब गंभीर बीमारियों और जटिल उपचार के लिए मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा. गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपने ही घर में बेहतर इलाज करा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है