एक करोड़ रोजगार और 50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य : सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए सरकार जनता से किये गये हर वादे को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार खरी उतर रही है.

By DURGESH KUMAR | December 17, 2025 12:48 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि एनडीए सरकार जनता से किये गये हर वादे को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर लगातार खरी उतर रही है. उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ रोजगार सृजन और राज्य की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी करना सरकार का प्रमुख लक्ष्य है. इसी दिशा में चुनाव परिणाम के एक महीने के भीतर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सात निश्चय-3 को लागू करने का फैसला लिया गया है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय और सात निश्चय-2 के लक्ष्यों को पूरा करने के बाद अब विकास के अगले चरण की शुरुआत की गयी है. दोगुना रोजगार-दोगुनी आय इस चरण का सबसे अहम संकल्प है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये की प्रारंभिक सहायता और दो लाख रुपये तक का सहयोग दिया जा रहा है. जाति आधारित गणना और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के आधार पर चिन्हित 94 लाख गरीब परिवारों को रोजगार योजनाओं से जोड़ा जाएगा. रोजगार सृजन के लिए युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग का गठन किया गया है. सम्राट चौधरी ने बताया कि औद्योगिक विकास के जरिए अगले पांच वर्षों में 50 लाख करोड़ रुपये के निजी निवेश का लक्ष्य रखा गया है. बिहार को पूर्वी भारत का टेक हब बनाने के लिए उच्चस्तरीय समितियों का गठन किया गया है. एमएसएमई निदेशालय और बिहार विपणन प्रोत्साहन निगम की स्थापना के साथ बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 एनडीए सरकार की विकास गारंटी है, जिसे जमीन पर उतारा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है