सात जिलों में शीघ्र बनेंगे 50 बेड वाले आयुष अस्पताल : मंगल

आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के सात जिलों (गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया एवं मोतिहारी) में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जा रही है.

By RAKESH RANJAN | April 29, 2025 1:22 AM

आयुष अस्पतालों के निर्माण के लिए 834 करोड़ की राशि स्वीकृत

संवाददाता,पटना

आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को हुआ. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के सात जिलों (गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया एवं मोतिहारी) में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जा रही है. सरकार जिलों में मॉडल जिला अस्पतालों के निर्माण के तहत 10 बेड वाले आयुष पद्धति के अस्पताल भी शामिल कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य आयुष समिति की ओर से आयुष आरोग्य मंदिर में पैथोलॉजी की जांच शुरुआत की जा रही है. राज्य के सभी 38 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय संचालित हो रहे हैं. राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों दरभंगा, बेगूसराय एवं राजकीय आरबीटीएस होमियोपैथिक कॉलेज अस्पताल निर्माण कार्य के लिए 834 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है. राजधानी के एक प्राइवेट होटल में सोमवार से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी जारी है. 35 हजार 383 पदों पर नयी नियुक्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया जा चुका है. अगले तीन से चार महीनों में इन पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेजों के शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. स्वास्थ्य विभाग में पब्लिक मैनेजमेंट कैडर की स्वीकृति से 20 हजार 16 नये पद सृजित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है