पटना: आरपीएफ की पिटाई से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार दिए जा रहे दिशानिर्देशों के बावजूद खाकी वर्दी की छवि में सुधार होता नही दिख रहा है. राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर खाकी वर्दी दागदार हुई है. पटना जंक्शन के करिबगिहया इलाके में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों ने गुरु […]
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लगातार दिए जा रहे दिशानिर्देशों के बावजूद खाकी वर्दी की छवि में सुधार होता नही दिख रहा है. राजधानी में शुक्रवार को एक बार फिर खाकी वर्दी दागदार हुई है. पटना जंक्शन के करिबगिहया इलाके में रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों ने गुरु वार की रात जक्कनपुर रेलवे कॉलोनी में चोरी के शक में दो मजदूरों की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि बुरी तरह से घायल दूसरे मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ के जवानों ने दोनों मजदूरों को बिजली के खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा. इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. आरपीएफ जवानों ने मजदूरों के चोर होने का शक किया और पिटाई शुरू कर दी. गुरु वार को पटना जंक्शन के करिबगिहया इलाके में दो मजदूर घूमते मिले. आरपीएफ कर्मियों को उनके चोर होने का संदेह हुआ और इन दोनों को आरपीएफ ने पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुरु वार रात करीब 10 बजे से शुक्र वार की सुबह तक उनकी लगातार पिटाई की गई. इस क्र म में एक मजदूर रामप्रीत यादव की मौत हो गई. इसके साथ ही आरपीएफ कर्मियों ने शव को मीठापुर पुल पर फेंक दिया और फरार हो गए.
जक्कनपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना में तीन आरपीएफ कर्मियों की संलिप्तता सामने आई है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
