पीयू के 48 विद्यार्थियों का टीसीएस में हुआ कैंपस प्लेसमेंट
पटना विश्वविद्यालय के काउंसेलिंग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय के काउंसेलिंग, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया था. पटना सायंस कॉलेज में आयोजित कैंपस ड्राइव में वर्ष 2023, 2024 और 2025 में बीए, बीबीए, बीएससी, बीकॉम पास कुल 365 विद्यार्थी बिजनेस प्रोसेस एसोसिएट पद के लिए ड्राइव में शामिल हुए थे. तीन राउंड में आयोजित कैंपस ड्राइव में कुल 48 विद्यार्थियों का चयन किया गया है. चयनित विद्यार्थियों को इ-मेल से उनके चयन पत्र को भेजेगा और वे सभी टीसीएस के कोलकाता स्थित कार्यालय में अपनी सेवाएं देंगे. काउंसेलिंग ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रो शशांक भूषण लाल ने बताया कि उनकी टीम पिछले कुछ महीनों से इस ड्राइव को सफल बनाने के लिये अथक प्रयास किया था. इसका परिणाम है कि इतनी संख्या में पटना विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का चयन हुआ है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल 48 विद्यार्थियों का चयन हुआ है हमारा प्रयास है कि आगे भी कैंपस ड्राइव आयोजित कर बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्लेसमेंट कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
