राज्य के 47 संस्कृत स्कूलों को बनाया जायेगा मॉडल
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले राज्य के विभिन्न प्रमंडल से पांच-पांच स्कूलों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा.
संवाददाता, पटना
बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत आने वाले राज्य के विभिन्न प्रमंडल से पांच-पांच स्कूलों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. मॉडल विद्यालय आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस होगा. इसमें विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट क्लास के साथ ही बेहतर कंप्यूटर लैब भी विकसित किया जायेगा. स्कूली बच्चों में कौशल विकसित करने के लिए मॉडल विद्यालय का चयन किया गया है. राज्य के 9 प्रमंडल में कुल 47 संस्कृत विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. राज्य के बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड से 648 रजिस्टर्ड विद्यालय हैं. इन विद्यालयों में पटना, मगध, मुंगेर, भागलपुर, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया से पांच-पांच और सारण प्रमंडल से 7 स्कूलों का चयन मॉडल विद्यालय के लिए किया गया है. बिहार संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजन कुमार झा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से भी चयनित स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है. इन स्कूलों में खेल के मैदान को विकसित करने के साथ ही स्पोर्ट्स उपकरणों की भी व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही एकेडमिक गतिविधियों को आयोजित करने के लिए कॉन्फ्रेंस हॉल का भी निर्माण किया जायेगा. विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तकें और स्टेशनरी आइटम उलब्ध कराने के साथ ही हर विद्यालय में मिनी लाइब्रेरी भी तैयार की जायेगी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
