बिहार चुनाव : लालू प्रसाद आज करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात
नयी दिल्ली/पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा करने के मकसद से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात कर गठबंधन के संबंध में चर्चा कर चुके है.... सूत्रों की […]
नयी दिल्ली/पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद बिहार चुनाव के लिए गठबंधन के मुद्दे पर चर्चा करने के मकसद से सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले कल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात कर गठबंधन के संबंध में चर्चा कर चुके है.
सूत्रों की मानें तो राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आज पूर्वाह्न सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते है. इस दौरान दोनों के बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व गठबंधन को लेकर वार्ता होने की संभावना है. वहीं, सपा मुखिया मुलायम सिंह के आवास पर जनता परिवार के प्रमुख नेताओं के बैठक से पहले कल नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की. कहा जा रहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य के लिए एक व्यापक धर्मिनरपेक्ष गठबंधन के पक्ष में हैं और उन्होंने इस बारे में पार्टी के विचार से कुमार को अवगत करा दिया है.
बिहार में सत्ताधारी जदयू और लालू प्रसाद के राजद ने रविवार को राज्य में विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ने का फैसला किया और सीटों के बंटवारे के लिए छह सदस्यीय एक समिति भी गठित कर दी. गौर हो कि राजद व जदयू में सीट व सीएम उम्मीदवार को लेकर अब तनातनी कायम है. इस बीच लालू प्रसाद यादव एवं सोनिया गांधी के मुलाकात पर सियासी चर्चा तेज हो गयी है.
