मुलायम के घर बैठक खत्म, सीएम को लेकर नहीं हुआ फैसला, छह सदस्यों की कमिटी बनी
नयी दिल्ली: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठबंधन पर विचार के लिए मुलायम सिंह यादव के घर बुलाई गयी बैठक खत्म हो गयी है. इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार में भाजपा के खिलाफ गठबंधन होगा. बिहार के किसी भी नेता ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया. समाजवादी […]
इस छह सदस्यीय कमिटी में आरजेडी और जेडीयू के सदस्य होंगे. दोनों पार्टियों के इसमें तीन-तीन सदस्य होंगे. कमिटी सीटों के बंटवारे को लेकर सुझाव देगी और उसी के आधार पर सीटों का बंटवारा होगा. सीएम पद को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी है. हालांकि रामगोपाल यादव ने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं है. विलय के प्रश्न पर रामगोपाल ने यादव ने कहा कि जनता परिवार का विलय बिहार चुनाव के बाद होगा. बैठक में लालू और नीतीश कुमार भी मौजूद थे.
सूत्रों का कहना है कि जदयू अपने स्टैंड पर कायम है और मुलायम सिंह के साथ होने वाली बैठक में अपनी बात रखेगा. राजद यदि सीटों के बंटवारे और सीएम उम्मीदवार को लेकर लचीला रुख अपनाता है, तो बात आगे बढ़ेगी, अन्यथा दोनों के रास्ते अलग भी हो सकते हैं. जबकि राजद की ओर से नेता पद को लेकर लचीला रुख अपनाने से अबतक परहेज करने की बात बतायी जायेगी. वहीं बैठक में राजद की ओर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने पर अपना रुख स्पष्ट किया जा सकता है.
इस बीच आज नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की.
