46588 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए किया आवेदन

राज्य में 18 साल की आयु पूरा कर चुके या उससे अधिक आयु वाले 46 हजार 588 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को आवेदन किया है.

By RAKESH RANJAN | August 11, 2025 1:37 AM

पटना . राज्य में 18 साल की आयु पूरा कर चुके या उससे अधिक आयु वाले 46 हजार 588 युवाओं ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग को आवेदन किया है. इसके लिए उन्होंने फॉर्म-6 सहित घोषणा पत्र दिया है. इसके साथ ही योग्य मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने और अयोग्य मतदाताओं को सूची से हटाने के लिए निर्वाचकों से सीधे 8341 दावे व आपत्तियां आयोग को प्राप्त हुई हैं. यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार एसआइआर 2025 को लेकर दैनिक बुलेटिन जारी कर दी है. इस बुलेटिन में यह आंकड़े एक अगस्त से 10 अगस्त अपराह्न तीन बजे तक के हैं. इस बुलेटिन में बताया गया है कि सभी 12 प्रमुख राजनीतिक दलों के एक लाख 60 हजार 813 बीएलए हैं, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल के किसी भी बीएलए ने प्रारूप निर्वाचक नामावली के संबंध में नाम जोड़ने और हटाने के लिए कोई भी दावा और आपत्ति नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है