ट्रक से 45 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चालक और खलासी धराये

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की ओर से धनुकी मोड़ गांधी सेतु के पास ट्रक से लकड़ी के बुरादा के बोरा में छिपा कर रखी गयी 596 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है.

By MAHESH KUMAR | September 5, 2025 1:11 AM

प्रतिनिधि, पटना सिटी

उत्पाद व मद्य निषेध विभाग की ओर से धनुकी मोड़ गांधी सेतु के पास ट्रक से लकड़ी के बुरादा के बोरा में छिपा कर रखी गयी 596 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. जब्त शराब की कीमत 45 लाख रुपये है. 17 हजार 988 बोतल से पांच हजार 276.88 लीटर शराब जब्त की गयी है. पंजाब के मोहाली निवासी ट्रक चालक हरदीप सिंह और खलासी हिमांशु कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब लदे ट्रक को चंडीगढ़ से यूपी के रास्ते कैमूर होते नौबतपुर से पटना लाया गया था. फिर इसे मुजफ्फरपुर में सौंपना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है