24 जिलों के करीब 400 पहलवानों ने दिखाया दमखम
.हरिहरगंज में राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
.हरिहरगंज में राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिनिधि, हरिहरगंज
सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को दो दिवसीय 26वीं सीनियर राज्य स्तरीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ. आयोजन झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में किया गया. मुख्य अतिथि पलामू जोन के आइजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. आइजी सिन्हा ने कहा कि कुश्ती युवाओं को पहचान के साथ कैरियर का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करती है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हरिहरगंज के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेलभावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने की अपील की. कुश्ती संघ के संरक्षक विश्वनाथ सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर मिलेगा. कार्यक्रम में छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव, बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी, सीओ मनीष कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी चंदन कुमार, बिमल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोपाल प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और खेलप्रेमी मौजूद रहे. मौके पर समाजसेवी राजीव रंजन, अरुण मिश्रा, गौतम राज, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, अजय स्वर्णकार, शंकर गुप्ता, गंगा जायसवाल, जेपी गुप्ता, प्रमुख गुड्डू यादव, प्रदीप सिंह, लल्लू सिंह सहित सैकड़ों को संख्या में दर्शक उपस्थित थे.अतिथियों का हुआ पारंपरिक स्वागत
इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से महासचिव रजनीश कुमार, उपाध्यक्ष कान्हा सिंह, संरक्षक विश्वनाथ सिंह, सुबोध कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, रंजीत बहादुर सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन और रॉबर्ट गुप्ता ने आगंतुकों को मोमेंटो, अंगवस्त्र, पगड़ी और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. ध्वजारोहण के बाद आईजी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. प्रतियोगिता में ग्रेको-रोमन और फ्री स्टाइल दोनों श्रेणियों में विभिन्न भार वर्गों के करीब 400 महिला-पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया. मुकाबलों को देखने के लिए मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी.प्रतियोगिता 16 नवंबर को संपन्न होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
