स्कूल वैन में मिली 390 लीटर देसी शराब जब्त

दीघा से रूपसपुर नहर की ओर जाने वाली सड़क में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक निजी स्कूल अंकित एक वैन से काफी मात्रा में अवैध देसी शराब की बरामदगी की है. वै

By KUMAR PRABHAT | April 29, 2025 12:48 AM

संवाददाता, पटना दीघा से रूपसपुर नहर की ओर जाने वाली सड़क में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक निजी स्कूल अंकित एक वैन से काफी मात्रा में अवैध देसी शराब की बरामदगी की है. वैन में बच्चे नहीं थे. बताया जाता है कि ट्रैफिक पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान स्कूली वैन से शराब की खेप लेकर जा रहे चालक ने देख लिया और भागने की कोशिश की. इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर गाड़ी पकड़ लिया, लेकिन चालक निकल भागने में सफल रहा. साथ ही करीब 390 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. ट्रैफिक पुलिस ने शराब की खेप को दीघा पुलिस के हवाले कर दिया है. ट्रैफिक एएसपी आलोक कुमार ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि वैन का स्कूल से क्या संबंध है, इस संबंध में भी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. इधर, दीघा थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है