नीतीश नहीं, ‘CM’ मिलेंगे मोदी से
पटना : वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को विधानसभा में दो टूक कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिलेंगे. लेकिन, नरेंद्र मोदी से उनकी यह मुलाकात राज्य के सीएम के रूप में होगी. सदन में आय व्यय पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा […]
पटना : वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को विधानसभा में दो टूक कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जरूर मिलेंगे. लेकिन, नरेंद्र मोदी से उनकी यह मुलाकात राज्य के सीएम के रूप में होगी.
सदन में आय व्यय पर हुई चर्चा के दौरान भाजपा विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने जाने के बयान पर विजेंद्र प्रसाद यादव ने पलटवार किया. कहा, बिहार के विकास और हितों को लेकर सीएम किसी से भी मिल सकते हैं. एक सीएम होने के नाते यदि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं मिलेंगे, तो यह संविधान का अपमान होगा.
वह तो बिहार की उपेक्षा और केंद्रीय मदद में कटौती के मुद्दे पर सभी दलों की बैठक भी बुलानेवाले हैं. हम तो चाहते हैं कि बिहार के मुद्दे पर सभी दल एकजुट हों और केंद्र सरकार से बात करें. वित्त मंत्री द्वारा बिहार को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने और सर्वदलीय बैठक बुलाये जाने के मुद्दे पर प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने अपने जवाब में एक शेर पढ़ा-‘ बंधी है हम सबके हाथ में घड़ियां, नहीं वापस आयेगा समय.’.
