दाखिल- खारिज के कुल आवेदन में 36% रिजेक्ट, रैयत परेशान

पटना जिले में दाखिल-खारिज के लिए जमा आवेदन में 3.65 लाख आवेदन के रिजेक्ट होने से रैयत परेशान हैं. उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत होगी.

By DURGESH KUMAR | December 19, 2025 12:25 AM

पटना. पटना जिले में दाखिल-खारिज के लिए जमा आवेदन में 3.65 लाख आवेदन के रिजेक्ट होने से रैयत परेशान हैं. उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत होगी. दाखिल-खारिज कराने की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू होने के बाद से 10.16 लाख आवेदन जमा हुए. इनमें से 6.33 लाख आवेदनों को निबटारे के लिए स्वीकार किया गया, जबकि 3.65 लाख से अधिक यानी लगभग 36 प्रतिशत आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. वहीं, 17,025 यानी 1.67% आवेदन अब भी पेंडिंग हैं. जानकारों के अनुसार दाखिल-खारिज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा के बाद अंचल कार्यालय में कर्मियों व अधिकारियों से संपर्क करने पर आवेदन स्वीकृत कराने में सफलता मिलती है, अन्यथा किसी-न-किसी कागजात की कमी बता कर उसे अक्सर रिजेक्ट कर दिया जाता है. दाखिल-खारिज के लिए रिजेक्ट आवेदनों को दुबारा ऑनलाइन जमा कराने का प्रावधान है. पालीगंज में दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन जमा 18807 आवेदन में मात्र 8157 को ही स्वीकार किया गया. जबकि जमा आवेदन में आधे से अधिक 10520 को रिजेक्ट कर दिया गया.दीदारगंज, मनेर,मसौढ़ी, पुनपुन, बिक्रम में रिजेक्ट आवेदनों की संख्या काफी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है