सत्यनारायण सिंह भाकपा के नये राज्य सचिव

फ ोटो-20परिचय- राज्य सचिव चुने गये पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह की तसवीरदरभंगा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नये राज्य सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह को चुना गया है. दरभंगा में 22 वें राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को हुए सांगठनिक चुनाव 115 सदस्यों की राज्य परिषद व नौ सदस्यों के अनुशासन आयोग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2015 11:04 PM

फ ोटो-20परिचय- राज्य सचिव चुने गये पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह की तसवीरदरभंगा . भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नये राज्य सचिव पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह को चुना गया है. दरभंगा में 22 वें राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को हुए सांगठनिक चुनाव 115 सदस्यों की राज्य परिषद व नौ सदस्यों के अनुशासन आयोग के पदों पर चयन किया गया है. इनमें राज्य सचिव के पद पर खगडि़या जिले के सत्यनारायण सिंह चुने गये. वह चौथम (वर्तमान में बेल्दौर) से तीन बार विधायक रह चुके हैं. इस पद पर बद्रीनारायण लाल काबिज थे. सम्मेलन के आखिर में हुए चुनाव के समय राष्ट्रीय महासचिव एस सुधाकर रेड्डी, केंद्रीय सचिवालय के सदस्य गुरुदास दास गुप्ता, रमेंद्र कुमार सिंह सहित कें द्रीय समिति के कई सदस्य व राज्य स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा सम्मेलन में पांडिचेरी में आयोजित होनेवाली पार्टी के महाधिवेशन के लिए 83 प्रतिनिधियों व आठ एवजी प्रतिनिधियों का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया.