डिजिटल ट्रैकिंग से जुड़ेंगे 342 नये थाना

बिहार में पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के 342 नये थाना, जो हाल ही में आउटपोस्ट से उत्क्रमित किये गये हैं, अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से जोड़े जा रहे हैं.

By RAKESH RANJAN | July 25, 2025 1:15 AM

पटना. बिहार में पुलिसिंग को आधुनिक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है. राज्य के 342 नये थाना, जो हाल ही में आउटपोस्ट से उत्क्रमित किये गये हैं, अब क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम से जोड़े जा रहे हैं. इन नये थानों में डिजिटल पुलिसिंग को लागू करने के लिए 1072 डेस्कटॉप, 374 प्रिंटर, यूपीएस, नेटवर्क स्विच, हैंडहेल्ड डिवाइस और 324 जेनेरेटर सेट की खरीद को स्वीकृति दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है