जिले के 3400 स्कूलों को मिला टैबलेट, इ-शिक्षाकोष पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की निगरानी अब टैबलेट के माध्यम से की जायेगी. जिले के 3400 स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से टैबलेट दिया गया है.
प्रत्येक स्कूल को मिले दो-दो टैबलेट
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों की शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की निगरानी अब टैबलेट के माध्यम से की जायेगी. जिले के 3400 स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से टैबलेट दिया गया है. स्कूलों को दिये गये टैबलेट को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना अनिवार्य है. जिले के 3400 स्कूलों में 192 स्कूलों ने दिये गये टैबलेट को इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं कराया है. उन्होंने बताया कि जिले के 95 प्रतिशत स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है. बाकी स्कूलों में टैबलेट भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने सभी स्कूलों के प्रधान को आठ सितंबर तक इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया है. प्रधानाध्यापक टैबलेट का सिम का खुद एक्टिवेट करेंगे. प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि पोर्टल पर टैबलेट का रजिस्ट्रेशन करने के बाद उसका साक्ष्य कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. निर्देश का पालन नहीं करने वाले प्रधान शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले के 95 प्रतिशत स्कूलों को टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है. बाकी बचे स्कूलों में टैबलेट भेजने की कार्रवाई की जा रही है.क्लास टीचर प्रतिदिन बच्चों की फोटो करेंगे अपलोड
जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर के प्रत्येक स्कूलों को दो-दो टेबलेट दिये गये हैं. जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या अधिक होगी, वहां तीन टैबलेट दिये जायेंगे. एक टैबलेट का इस्तेमाल प्रधानाध्यापक और दूसरे टैबलेट का बच्चे व शिक्षक उपयोग करेंगे. टैबलेट के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज की जायेगी. वर्ग शिक्षक प्रतिदिन क्लास में उपस्थित बच्चों का फोटो और वीडियो बनाकर इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इसमें वर्ग में चल रहे शिक्षण की कार्य का भी फोटो व वीडियो अपलोड करना होगा. इसके साथ ही बच्चों को मध्याह्न भोजन खाते हुए फोटो और वीडियो अपलोड करना होगा. प्रधानाध्यापक को मिले टैबलेट के माध्यम से शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. इसमें प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति और अनुपस्थिति का ब्योरा भी साझा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
