विश्विद्यालयों को 3026 करोड़ 21 लाख 90 हजार जारी
विश्विद्यालयों को 3026 करोड़ 21 लाख 90 हजार जारी
पटना.राज्यभर के सभी विश्विद्यालयों में कार्यरत, सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए जून से फरवरी 26 तक वेतनादि, सेवांत लाभ के भुगतान के लिये 3026 करोड़ 21 लाख 90 हजार सहायक अनुदान के तौर पर जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के उपसचिव अमित कुमार पुष्पक की ओर से आदेश जारी किया गया है. सबसे अधिक दरभंगा विवि को पैसा मिला है.अधिसूचना के अनुसार पटना विश्वविद्यालय को 210.5 करोड़, मगध विवि बोधगया को 444.775 करोड़, बीआरए बिहार विवि मुजफ्फरपुर को 460.28 करोड़, जयप्रकाश विवि छपरा को 225.09 करोड़, वीर कुंवर सिंह विवि आरा को 221.924 करोड़, तिलका मांझी विवि भागलपुर को 227.83 करोड़, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा को 470.05 करोड़ जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
