Bihar News: 30 किलो के हाइड्रोसील की समस्या से जूझ रहा था मरीज, PMCH में डॉक्टरों ने किया ऑपरेशन

पटना के पीएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने एक मरीज के 30 किलो वजनी हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया है. ऐसा मामला पहली बार सामने आया जब 30 किलो वजन के हाइड्रोसील का ऑपरेशन डॉक्टरोंं को करना पड़ा हो

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2021 9:06 PM

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल यानी पटना के पीएमसीएच में आज बुधवार को डॉक्टरों की टीम ने 30 किलो के हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन की चर्चा चिकित्सकों के बीच है. यह ऑपरेशन बेहद पेचीदा था लेकिन सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन संपन्न कर लिया गया. बताया जा रहा है कि यह पहला ऐसा मामला सामने रहा है जहां मरीज के 30 किलो वजनी हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया हो.

पीएमसीएच में डॉक्टर बड़ी-बड़ी सर्जरी रोजाना करते हैं. कई ऐसे ऑपरेशन भी रोजाना होते हैं जिसमें चैलेंज काफी अधिक रहता है लेकिन विशेषज्ञों की टीम इसे सरलता से सफल बना देती है. लेकिन इसबार डॉक्टरों के पास केस कुछ ऐसा था जो पहली बार ही सामने आया था. इससे पहले किसी भी मरीज का ऐसा ऑपरेशन नहीं किया गया था.

बुधवार को एक मरीज का ऑपरेशन किया गया जिसका हाइड्रोसील 30 किलो का था. वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले 21 किलो वजन के हाइड्रोसील की समस्या लेकर आए मरीज का ऑपरेशन किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version