Anant Singh: बाहुबली अनंत सिंह के खिलाफ 28 मामले दर्ज, दुलारचंद हत्याकांड के अलावा धमकी और किडनैपिंग जैसे आरोप शामिल
Anant Singh: बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. दुलारचंद हत्याकांड ने बिहार की सियासत को फिर हिला डाला है. इस मामले में अनंत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ऐसे में अब तक अनंत सिंह पर 28 संगीन मामले दर्ज किये जा चुके हैं.
Anant Singh: दुलारचंद हत्याकांड के बाद बाहुबली नेता अनंत सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. इस हत्याकांड ने मोकामा की राजनीति को हिला दिया है. इस मामले में दुलारचंद यादव के परिवार ने अनंत सिंह के साथ 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है. आरोप लगाया गया कि खुद ही अनंत सिंह ने फायरिंग की. दुलारचंद के पैर में गोली लगी. जिसके कारण वे वही गिर पड़े. इसके बाद दुलारचंद को पीटा गया और गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.
अनंत सिंह पर 28 मामले दर्ज
एक तरफ इस घटना को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. तो वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह पर आरोप लगाने के बाद उनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह पर 28 संगीन मामले दर्ज किये गए हैं. दरअसल, नामांकन के दौरान अनंत सिंह ने हलफनामे में 28 मामले दर्ज होने की जानकारी दी थी. उनमें किडनैपिंग, धमकी, अवैध हथियार, टॉर्चर, अपराधियों को शरण देने और अटेंप्ट टू मर्डर समेत 28 मामले दर्ज हैं.
दोनों पक्षों की तरफ से मामले दर्ज
हालांकि, दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह के समर्थक जितेंद्र कुमार की तरफ से भी मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के साथ ईश्वर महतो, अजय महतो, नीतीश महतो और लखन महतो के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. जबकि दुलारचंद यादव के पोते नीरज कुमार के बयान पर जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके भतीजे राजवीर सिंह, कर्मवीर सिंह और सहयोगी छोटन सिंह और कंजय सिंह के खिलाफ में केस दर्ज किया गया है.
दुलारचंद के पोते ने घटना की जानकारी देकर दर्ज कराया मामला
नीरज ने पुलिस को दिये गये अपने बयान में बताया कि उसके दादा जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी प्रियदर्शी पीयूष के प्रचार में गये थे. इसी दौरान रास्ते में उनके दादा दुलारचंद यादव के साथ आरोपियों ने गाली-गलौज की. इसके बाद उन्हें गाड़ी से बाहर खींच लिया गया और अनंत सिंह ने पिस्तौल निकाल कर गोली चला दी, जो उनके बायें पैर में लगी. उनके दादा जमीन पर गिर गये और बाद में आरोपियों ने उनकी पिटाई करने के बाद जीप से दो-तीन बार कुचल दिया.
