जर्मन हैंगर में 953 बेड के 26 रैन बसेरे तैयार
शहर में ठंड तेजी से बढ़ रही है और रात में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया.
संवाददाता, पटना शहर में ठंड तेजी से बढ़ रही है और रात में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज किया गया. ऐसे में बेघर और असहाय लोगों को खुले में रात बितानी न पड़े, इसके लिए पटना नगर निगम ने शहर भर में 26 रैन बसेरों को पूरी तरह तैयार कर दिया है. इन रैन बसेरों में कुल 953 बेड की व्यवस्था की गयी है. नगर ने स्थायी, अस्थायी और जर्मन हैंगर तीनों तरह के रैन बसेरे इस बार और अधिक सुविधाजनक बनाये हैं. जर्मन हैंगर में तो दो-दो मंजिला बेड, टीवी, स्वच्छ आरओ पानी, पंखा, टॉयलेट, कंबल और मच्छरदानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. वहीं, तीन शिफ्टों में केयरटेकर और हर स्थल पर प्रबंधक तैनात किये गये हैं. हालांकि, उपयोग के लिए आधार कार्ड व मोबाइल नंबर देना होगा. दो कंबल, टीवी और साफ पानी की सुविधा : इस बार जर्मन हैंगर को अधिक आधुनिक और आरामदायक बनाया गया है. यहां दो-दो मंजिला बेड लगाये गये हैं, ताकि अधिक लोगों को ठहरने की जगह मिल सके. वहीं, सभी रैन बसेरा में टीवी, टॉयलेट, पंखा, मच्छरदानी, कंबल व स्वच्छ पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं. ठंड बढ़ने पर प्रति व्यक्ति दो कंबल दिये जाएंगे. निगम ने सबसे अधिक रैन बसेरे नूतन राजधानी और कंकड़बाग अंचल में बनाये हैं. इन इलाकों में रिक्शाचालक, दिहाड़ी मजदूर और ठेला लगाने वालों की संख्या अधिक है, जो अक्सर रात में खुले में सोने को मजबूर हो जाते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
