सिनेमाघरों ने पीके पर लिया टैक्स, तो पेनल्टी

पटना : वाणिज्यकर आयुक्त ने कहा है कि फिल्म पीके को टैक्स फ्री करने का आदेश विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है. इसकी सूचना सभी सिनेमा हॉल को दे दिया गया है. अगर इसके बावजूद कोई सिनेमा हॉल वाले किसी से पीके फिल्म पर इंटरटेनमेंट टैक्स लेते हैं, तो उस हॉल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 7:01 AM
पटना : वाणिज्यकर आयुक्त ने कहा है कि फिल्म पीके को टैक्स फ्री करने का आदेश विभाग की तरफ से जारी कर दिया गया है. इसकी सूचना सभी सिनेमा हॉल को दे दिया गया है. अगर इसके बावजूद कोई सिनेमा हॉल वाले किसी से पीके फिल्म पर इंटरटेनमेंट टैक्स लेते हैं, तो उस हॉल से पेनल्टी वसूली जायेगी. मालूम हो कि फिल्म ‘पीके’ को टैक्स फ्री करने की राज्य सरकार की घोषणा के बाद वाणिज्यकर विभाग ने गुरुवार को ही अधिसूचना जारी दी थी. टॉकीज अब भी वसूल रहे टैक्स-17